20-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में राधा चयनित

20-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में राधा चयनित








मडि़याहूं के अजोशी गांव की निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राधा यादव का चयन 20-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। जानकारी होने पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदीगंज के प्रांगण में राधा यादव के सम्मान में जिला व्यायाम शिक्षक रवि चंद्र यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें 21 फरवरी से 9 मार्च तक आस्ट्रेलिया में आयोजित महिला विश्वकप के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर खुशी जतायी गयी। जानकारी के अनुसार राधा यादव 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण की थी। 20 वर्षीय राधा यादव आलराउंडर है। मुंबई में अपने पिता प्रकाश चंद्र यादव के साथ रहकर क्रिकेट खेलने वाली राधा यादव वर्तमान में गुजरात से क्रिकेट खेलती है। केएन इंटर कालेज बांकी सिकरारा से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली राधा यादव वर्तमान में गुजरात प्रांत से क्रिकेट खेल रही है। बैठक में नंद लाल यादव, श्याम बहादुर गौड़, राघवेंद्र सिंह, डा. राजेश सिंह, प्रवीण पांडेय, सुशील कुमार सरोज, अनिल कुमार यादव, रंजीत पटेल, करण यादव, रजनीश जायसवाल, सचिन मिश्र उपस्थित रहे